कांग्रेस ने किया मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति

23

धमतरी | नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने पार्टी संगठन के पक्ष को मीडिया में मजबूती के साथ रखने हेतु कृष्ण मरकाम प्रवक्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, रजत जसुजा सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग,

सूर्यप्रभा चेटियार महामंत्री प्रदेश महिला कांग्रेस, दयाराम साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, तारिक राजा कादरी प्रवक्ता जिला युवा कांग्रेस धमतरी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है।