Home Latest भा ज प का संकल्प पत्र जारी

भा ज प का संकल्प पत्र जारी

6

धमतरी । नगरीय निकाय चुनाव हेतु नगर पालिक निगम धमतरी के लिए  भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है। बुधवार को  जिला भाजपा कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष कविन्द्र जैन, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, जिला भाजपा कार्यालय प्रभारी राजेश गोलछा, भाजपा नेता देवेन्द्र मिश्रा व शरद चौबे की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया गया।

घोषणा पत्र में शहर विकास सहित विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया गया है। जिसमें जिला अस्पताल का नव निर्माण, हाईटेक नया बस स्टैंड निर्माण, सिहावा चौक से कोलियरी नहर नाका पुल तक, रत्नांबांचा चौक से कॉलेज मोड तक, आंबेडकर चौक से गंगरेल तक बीटी रोड निर्माण, धमतरी में ट्रेफिक दबाव कम करने  गुजराती कॉलोनी के समीप नहर से ग्राम हरफतराई तक रोड का निर्माण, अमृत मिशन के तहत तालाबों के संरक्षण, सौंदर्याकरण, ट्रांसपोर्ट नगर, औद्योगिक क्षेत्र, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, चौक चौराहों का सौंदर्यकरण, सिटी मॉल, रेलवे स्टेशन का कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने, ऑक्सीजन जोन, नया गार्डन एवं पुराने गार्डन का पुनर्विकास, वार्डों में बिजली की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, सड़कों में सुधार स्वच्छता का विशेष पर ध्यान देने का उल्लेख किया गया है।

इसके अतिरिक्त पार्किंस कॉम्प्लेक्स, ऑटो वालों के लिए ऑटो स्टैंड एवं इ-रिक्शों चालकों के लिए चार्जिंग स्टेशन, गोल बाजार कॉम्प्लेक्स का नव निर्माण, गंगरेल को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन हब बनाने, योजनाओं एवं मद का सही समय पर क्रियान्वयन, आमा तालाब का सौंदर्यकरण कर वहां मैडिटेशन सेंटर बनाने,निगम से मिलने वाली सुविधाएं का आधुनिकीकरण, नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून बनाने, माय सिटी ऐप से नगर निगम की सभी सेवाओं एवं अन्य शासकीय सुविधाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से आम जनता को जोडने, संपत्ति कर महिलाओं के नाम पर संपत्तियों पर तथा समय पूर्व संपत्ति कर भुगतान करने पर छूट, पुराने बकाया संपत्ति कर का एक मुश्त निपटान की छूट, अवैध कालोनियों को वैध, अवैध कालोनियों के लंबित आवेदनों का एक वर्ष में निराकरण।

निदान हेल्पलाइन, सिटी बस सेवा का पुनः संचालन, शहर में सीसीटीवी कैमरा के लगाने, रीक्रिएशन फैसिलिटी और पुस्तकालय का निर्माण कर प्रेस भवन में सुविधाओं का विस्तार, शहर के सभी वार्डों में साइन बोर्ड की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी के अंतर्गत बने 688 अधूरे आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने, लंबित आवेदनों का एक वर्ष में निराकरण, लंबित राशि का हितग्राहियों के लिए युक्तिकरण, तालाबों में जलभराव, जल संरक्षण वाटर हार्वेस्टिंग, जलप्रदाय व्यवस्था को बेहतर बनाने, विश्राम गृह नए रैन बसेरा पुराने को आरामदायक बनाने, स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 30,000 की वित्तीय सहायता, छात्राओं के लिए फ्री सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता, दीदी बर्तन बैंक की स्थापना, हॉस्टल कामकाजी महिलाओं के लिए मौजूदा हॉस्टल का विस्तार तथा नया हॉस्टल निर्माण, आदर्श आंगनबाड़ी, मोर क्लिनिक स्थापना, बस के माध्यम से मेडिकल यूनिट सेवा जारी रखेंगे, नालंदा परिसर की स्थापना सार्वजनिक अध्ययन केंद्र की शुरुआत, महापौर सम्मान निधि यूपीएससी एवं सीजी पीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान|

आधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण, ओपन थियेटर, कला केंद्र की स्थापना, श्रद्धांजलि योजना के हितग्राहियों को 2,500 की राशि, गोकुल नगर, संग्रहालय, मुक्ति धाम में सुविधाओं का विस्तार, नया आधुनिक स्टेडियम खेल सुविधाएं का विस्तार, सार्वजनिक जिम की स्थापना, पुराने व्यायाम शाला (अखाड़ों) को विशेष प्रोत्साहन, धमतरी की छत्तीसगढ़ का सबसे स्वच्छ शहर बनाने, स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने, रात्रि कालीन सफाई की व्यवस्था भी शुरू कराने के वादे घोषणा पत्र में किये गये है |

 

error: Content is protected !!