Home Latest धमतरी नगर निगम की अनूठी पहल: गंदगी हटाकर रंगोली और सफाई जागरूकता...

धमतरी नगर निगम की अनूठी पहल: गंदगी हटाकर रंगोली और सफाई जागरूकता संबंधित पोस्टर से संवारे गए स्थल

1

धमतरी | नगर निगम ने स्वच्छता को बढ़ावा देने और नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए एक अनूठी पहल की है। विंध्यवासिनी वार्ड और महिमा सागर वार्ड में जहां-जहां कचरा ज्यादा फैला था, वहां निगम की सफाई टीम ने अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाया। कचरा हटाने के बाद इन स्थानों को विशेष रूप से सजाने का कार्य किया गया। नगर निगम द्वारा उन जगहों पर गोबर लिप कर सुंदर रंगोली बनाई गई और दीवारों पर स्वच्छता के संदेशों को चित्रों के माध्यम से उकेरा गया। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सिर्फ सफाई करना ही नहीं, बल्कि लोगों को यह संदेश देना भी है कि सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करें और स्वच्छता बनाए रखें। रंगोली और सफाई संबंधित जागरूक पोस्टर ने इन स्थलों को आकर्षक बना दिया है, जिससे लोग वहां गंदगी फैलाने से बचेंगे और स्वच्छता की भावना को अपनाएंगे।

इस पहल को देखकर स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की सराहना की और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें और गंदगी न फैलाएं। इस अभियान के माध्यम से शहर में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है, जिससे धमतरी एक स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप में विकसित होगा।

error: Content is protected !!