विंध्यवासिनी वार्ड की सफाई का निरीक्षण करने पहुँची आयुक्त प्रिया गोयल

6

धमतरी | शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयुक्त प्रिया गोयल व उपायुक्त पीसी सार्वा ने विंध्यवासिनी वार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारी भी उपस्थित रहे। आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति,कचरे के उचित निस्तारण और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रिया गोयल ने वार्ड के विभिन्न हिस्सों में फैले कचरे को देखकर असंतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने जनसमुदाय से अपील की कि वे कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। निगम अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान सहायक अभियंता प्रकृति जगताप,उप अभियंता लोमस देवांगन,नमिता नागवंशी, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।