नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 : जुलूस एवं लाउडस्पीकर आदि की अनुमति के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अधिकृत

18

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया जुलूस एवं लाउडस्पीकर आदि की अनुमति के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी  अधिकृत

धमतरी| त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2025 के तहत नगरपालिक निगम, नगर पंचायतों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में निर्वाचन होना है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा जुलूस, आमसभा, लाउडस्पीकर आदि की अनुमति मांगने पर नियमानुसार अनुमति दिए जाने के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी, नगरी एवं कुरूद को अधिकृत किया है।