धमतरी | शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ, और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने बठेना नहर क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एफसीआई गोदाम के समीप बस्तर आर्ट के सामने अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटाने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की पार्किंग न केवल ट्रैफिक दबाव बढ़ा रही है, बल्कि जनता के लिए असुविधा भी पैदा कर रही है। सुधार के उपायों पर चर्चा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ट्रैफिक दबाव कम करने और व्यवस्था सुधारने के लिए कई सुझावों पर चर्चा की। इनमें प्रमुख रूप से अनियमित पार्किंग को रोकने, वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की पहचान करने और मुख्य मार्गों पर यातायात संकेतकों को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही, स्थानीय व्यापारियों और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई।
प्रभावी जागरूकता अभियान की आवश्यकता अधिकारियों ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभावी अभियान चलाया जा रहा। स्थानीय निवासियों से सहयोग मांगते हुए अधिकारियों ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। सख्त कार्रवाई की चेतावनी निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में यदि अनावश्यक वाहनों को खड़ा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। चालान और जुर्माने जैसी कार्रवाइयों के जरिए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोका जाएगा। शहर में सुगम यातायात की पहल इस संयुक्त प्रयास का उद्देश्य न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना है, बल्कि शहरवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात का अनुभव प्रदान करना है। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण जारी रहेगा और ट्रैफिक सुधार के उपायों को तेजी से लागू किया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा, सब इंस्पेक्टर कुरैशी,कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत,सब इंस्पेक्टर के, एल साहू,सहायक राजस्व निरीक्षक दीपक पांडेय,पवन देवांगन उपस्थित थे।