धमतरी | बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा 10 दिवसीय निःशुल्क मुर्गी पालन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 साल तक की आयु के ग्रामीण बेरोजगार युवक, युवतियों से आगामी 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। इसके लिए राशनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और 5 पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में आवेदन जमा कर सकते हैं। इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 73899-43193 और 88394-68509 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न दक्षताओं की पहचान के लिए केस स्टडी, पोल्ट्री के स्कोप और महत्व, बैक यार्ड पोल्ट्री, वाणिज्यिक पोल्ट्री, नस्ल जैसे जापानी बटेर, बतख, तुर्क खेती, पोल्ट्री फार्मिंग की विभिन्न प्रणालियां-अंडे के उत्पादन के लिए, ब्रायलर और चिक उत्पादन के लिए हैचरी रीयरिंग टाइप सिस्टम, मल्टी टियर केज सिस्टम शेड के प्रकार और उनके निर्माण, पर्यावरण नियंत्रित शेड, शेड किटाणुरहित करना, पोल्ट्री उपकरण, उनका उपयोग और रखरखाव, पक्षियों का परिचय और प्रतिस्थापन इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही पोल्ट्री रोग-लक्षण, टीकाकरण और रोकथाम का सामान्य प्रबंधन, व्यवहार, स्वच्छता और शेड की स्वच्छता, सफाई, पोल्ट्री यूनिट, बैंकिंग, अग्रिम और जमा तथा मुर्गी पालन के लिए योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा।