अटल मैत्री पार्क में बच्चों को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

16

धमतरी | खेल से शारीरिक व मानसिक विकास, ब्राइट माइंड्स किड्स स्कूल मैत्री विहार कॉलोनी धमतरी के अटल मैत्री पार्क में बच्चों को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाला के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें बच्चों के लिए कई तरह के खेल का आयोजन किया जिससे उनके शारीरिक शमता व मानसिक स्वास्थ्य का भी विकास हो जिसमें बॉल रेस , फ्रॉग रेस , नींबू चम्मच दौड़ , बुक बैलेंस, ऑप्टिकल रेस , कुर्सी दौड़ , धीमी दौड़ , हर्डल रेस , बैक रेस , आदि का आयोजन किया जिसमें स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गए, जिसमें प्लेग्रुप से बैक रेस में प्रथम कियारा नानकानी, द्वितीय धनराज खटवानी और तृतीय रोमिता नागवानी । बॉल रेस में प्रथम तनय गोयल द्वितीय एकता तिवारी तृतीय रिधान कटारिया । स्लो रेस में प्रथम अभिराज नंदा , द्वितीय अनिका बुधवानी , तृतीय वैदिक एवं वैदिक जैन रहे । फ्रॉग रेस में प्रथम लिटिक्शा साहू द्वितीय हुमिषा परमानंदनी तृतीय कृष्णा मुलवानी रहे । नर्सरी से फ्रॉग रेस में वीरांश जसूजा ,द्वितीय दुर्वांक देवांगन , तृतीय प्रांशी गोयल, बॉल रेस में प्रथम सौम्या जैन , द्वितीय लवी दीवानी , तृतीय आरवी जैन रहे । बैक रेस में प्रथम सौम्या जैन , द्वितीय आरवी जैन , तृतीय कविश साहू रहे । स्लो रेस में प्रथम लियान चक्रधारी , द्वितीय वीरांश जसूजा , तृतीय दुर्वांक देवांगन रहे । ल के जी में फ्रॉग रेस में प्रथम तृषा सिंह , द्वितीय टीकेंड सिंह , तृतीय युक्ति साहू रहे ।

बैक रेस में प्रथम शिवम् गौरी , द्वितीय युक्ति साहू , तृतीय ओजस्वी ठक्कर रहे । लेमन स्पून रेस में प्रथम कियान लालवानी , द्वितीय तृषा सिन्हा, तृतीय तीशा यादव रही । यू के जी से हर्डल रेस में प्रथम श्रृष्टि सऊद , द्वितीय अनंत जैन , तृतीय लक्ष्य यादव रहे । लेमन स्पून रेस में प्रथम आरव गोयल , द्वितीय लक्ष्य यादव , तृतीय अनंत जैन रहे | इस कार्यक्रम में मैत्री विहार कॉलोनी कमेटी द्वारा भरपूर सहयोग मिला एवं पालकों द्वारा भी कार्यक्रम की सराहना की गई । प्राचार्य द्वारा श्री भट्टाचार्य जी एवं शरद चौबे एवं सभी कॉलोनी वासियों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशी , नूतन , तृप्ति, नीता मैम एवं सत्यवती ओर निकिता का भरपूर सहयोग रहा ।