धमतरी | प्रशिक्षण के संदर्भ मे जानकारी देते हुए श्री राज मानस संघ धमतरी के अध्यक्ष अर्जुन पुरी गोस्वामी एवं प्रवक्ता डॉ भूषण लाल चंद्राकर ने बताया की यह आयोजन श्री राज मानस संघ धमतरी के तत्वाधान आयोजित है इस आयोजन मे डेढ़ सौ प्रशिक्षार्थी सुबह ग्यारह बजे तक अपनी उपस्थित प्रदान कर चुके है कार्यक्रम का शुभारम्भ हिन्दू अस्मिता के प्रतिक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ |
पूजन अर्चन मे संरक्षक श्री पुरानीक राम साहू श्री सियाराम साहू डोमार सिँह दादरा शिवदयाल साहू पदाधिकारी श्यामा देवी साहू डॉ जे एल देवांगन दानी राम साहू प्राक्षिक्षक गण श्री अर्जुन पुरी गोस्वामी पुरानीक राम साहू श्री योगेश्वर साहू महेंद्र साहू प्रेम लाल साहू डॉ लोकेश साहू सहित संघ के पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए तत पश्चात अध्यक्ष महोदय श्री अर्जुन पुरी गोस्वामी जी के द्वारा स्वागत उद्बोधन हुआ उसके बाद प्राक्षिक्षण का प्रारम्भ गुरु वंदना से हुआ इस प्रसंग पर प्रशिक्षक श्री योगेश्वर साहू जी के द्वारा विस्तृत चर्चा किया गया और प्रशिक्षर्थियों द्वारा शंका समाधान का दौर चला दूसरे क्रम मे नाम महिमा प्रसंग पर प्रेमलाल साहू जी के द्वारा विस्तृत चर्चा किया गया कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ जे एल देवांगन कर रहे है