डी०पी० एस० स्कूल सांकरा कार्यालय में हुई चोरी का किया गया खुलासा

14

धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी द्वारा डी०पी० एस० स्कूल सांकरा कार्यालय में रखे 63,600/- रूपये की हुई चोरी का किया खुलासा, चोरी में आरोपी के साथ दो विधि से संघर्षरत बालक भी थे शामिल, आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 331 (4),305 (ए), 238, 3(5) बीएनएस.के तहत की गई कार्यवाही 

धमतरी | प्रार्थी शैलेष बाजपेयी देहली पब्लिक स्कूल सांकरा, जिला धमतरी द्वारा थाना अर्जुनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि डी०पी०एस० स्कूल सांकरा कार्यालय के एकाउंटेट रूम का ताला टूटा है एवं दराज में रखे 63,600/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी द्वाराअप०क्र० 300/2024 धारा-331 (4),305 (ए), 238 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के माध्यम से संदेही शिवा नेताम सा० अभनपुर को पुछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में बताया कि दिनांक 12.12.24 दो अन्य विधि से संघर्षरत बालकों के साथ तीनो ने मोटर सायकल क्र.सीजी 04 पीआर 0236 से रात 10:30 बजे के आसपास D.P.S. स्कूल सांकरा आकर स्कूल के दरवाजा में लगे ताला को तोड़ कर अन्दर प्रवेश कर कमरा के टेबल के दराज का लॉक तोड़ कर उसमे रखे 500, 100, व 200 के नोट को घोरी किये स्कूल से बाहर रोड़ किनारे निकलने पर धमतरी तरफ से लाल-हरी बत्ती वाली गाडी को आते देख पुलिस वाली गाडी समझकर गमछा में लपेटे पैसा एवं पेचकस ताला को गौशाला के गेट के आगे गड्डा के पास घांसफुस मे छिपाकर तीनो अपने मोटर सायकल से बैठकर वापस अपने-अपने घर चले गये थे।

संदेही द्वारा बताये गये स्थान गोविन्दी गौशाला सांकरा के पास जाकर घांसफुस में छिपाये गये रकम एवं पेचकस, ताला को संदेही द्वारा ढूंढने पर नहीं मिलने से तलाशी पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालकों के द्वारा चोरी किये गये पैसा को छुपाया जो तलाशी पर नहीं मिलने पर प्रकरण में आरोपी एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों के विरुद्ध प्रकरण में धारा 238 बीएनएस. तथा तीन व्यक्ति मिल कर चोरी करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 3(5) बीएनएस जोड़ी गई। आरोपी शिवा से घटना में प्रयुक्त मो०सा० को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर मान.किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया जा रहा है। आरोपी का नाम-: शिवा नेताम पिता रोशन नेताम नेताम उम्र 20 वर्ष साकीन अभनुपर अटल निवास ,थाना अभनपुर, जिला रायपुर (छ०ग०) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी/साइबर प्रभारी निरी. सन्नी दुबे, उनि.लक्ष्मी शंकर मंडलेश्वर, कपिश्वर पुष्पकार प्रआर.लोकेश नेताम, आर.योगेश नाग,दीपक साहू कृष्णा पाटिल,युवराज ठाकुर,गोपाल चंद्राकर, किशोर देशमुख,योगेश ध्रुव, विकास द्विवेदी, प्रशांत पांडे सहित थाना अर्जुनी/सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।