मिस्त्री के बेटे जितेन्द्र को मिल रहा कैंसर का बेहतर ईलाज

10

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

धमतरी | जब से मुझे पता चला है कि मेरे बेटे को ब्लड कैंसर है, ऐसा लगा मेरी पैरों तले जमीन खिसक गई। फिर बच्चा का कैंसर का इलाज़ कराने की जद्दोजहद शुरु कर दिया। इस बड़ी बीमारी से लड़ने के लिए ना तो मेरे बेटे के पास हिम्मत थी और ना ही मेरे पास इतने पैसे कि मैं उसके ईलाज के बारे में सोच सकता। मिस्त्री का काम करके जैसे तैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। ऐसी विकट स्थिति में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से मिला लाभ मेरे और मेरे परिवार के लिए अंधेरे में उम्मीद की किरण बनकर आई। यह कहना है धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम कोड़ापार के तुनेन्द्र कुमार साहू का।

दरअसल मिस्त्री तुनेन्द्र के बेटे जितेन्द्र कुमार साहू को असाध्य बीमारी ब्लड कैंसर है। इसका इलाज वे बालको मेडिकल सेंटर रायपुर में करा रहे हैं। शुरु में तो आयुष्मान कार्ड के ज़रिए बच्चे का इलाज कराया गया, जिसमें उन्हें 5 लाख रुपए तक का सहायता मिला। इसी दौरान उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में पता चला। अब वे निश्चिंत हैं कि उनके बेटे का कैंसर का इलाज़ होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद करते हुए तुनेन्द्र कहते हैं कि मेरी तरह मजदूर परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना।