बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जीएसटी पर छह दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

31

धमतरी | बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में   प्राचार्य डॉ  श्री विनोद कुमार  पाठक के निर्देशन एवं श्री अमित साहू प्रभारी पीएम ऊषा तथा श्री अमरसिंह साहू विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग के मार्गदर्शन में जीएसटी प्रैक्टिशनर पर 06 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय  के अंतर्गत स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं के लिए किया जा रहा है I छह दिवस तक चलने वाले इस वर्कशॉप का आज  प्रथम दिवस दिनांक 2/12/24 को उद्घाटन सत्र का रहा है  I  उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में श्री आयुष माहेश्वरी चार्टड अकाउंटेंट धमतरी, प्राचार्य श्री डॉ विनोद कुमार पाठक, श्री आकाश कुमार उर्कुडे मैकेनिकल इंजीनियर एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर दुर्ग, श्री बी हरीश GET मैकेनिकल एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर दुर्ग पीएम ऊषा प्रभारी श्री अमित साहू, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री अमर सिंह साहू उपस्थित रहे I उद्घाटन सत्र की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन  के साथ हुआ I इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत करके इस कार्यक्रम की औचारिक शुरुआत हुई I वाणिज्य विभाग  के विभागाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य कहा कि भारत में जीएसटी का लागू होना, देश में चल रहे कर प्रणाली में सुधार के रूप में जाना जाता है Iछात्र छात्राएं इस कार्यक्रम में सहभागी होकर जीएसटी विषय पर कुशलता प्राप्त कर सकते है I पीएम ऊषा प्रभारी श्री अमित साहू ने अपने वक्तव्य में बताया कि  यह वर्कशॉप पीएम ऊषा के अंतर्गत आयोजित हो रहा है साथ ही  भविष्य  में पीएम ऊषा के अंतर्गत आयोजित होने  वाले  सेमिनार वर्कशॉप  के बारे में बताया |

  एम एस एम ई सेंटर से आए श्री आकाश कुमार उर्कुडे ने अपने वक्तव्य  में बताया कि एमएसएमई मंत्रालय ने हर एक राज्य  में एक विभाग खोला है  इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी एम एस एम ई का भी एक केंद्र खोला गया है I एमएसएमई  केंद्र महाविद्यालय/संस्थानों  में विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप , सेमिनार ,व्याख्यान , प्रशिक्षण कार्यक्रम  आयोजित  करता है, जिससे छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो जो उनके निकट भविष्य में आवश्यक रहे I महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्री विनोद कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को इस कार्यशाला को गंभीरता से लेने के लिये अभिप्रेरित किया I जिससे वर्कशॉप पूर्ण होने  पर सभी छात्र छात्राएं  इस विषय पर विशेषज्ञता हासिल कर सके एवं अपने निकटतम व्यक्तियों को इस विषय की बारिकियों से अवगत करवा पाये तथा जिससे व्यापार को बढ़ावा मिले और अनावश्यक करों को खत्म किया जा सके अंत मे प्राचार्य सर द्वारा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। GST प्रैक्टिशनर पर वर्कशॉप का आयोजन करने का उद्देश्य  छात्र छात्राओं को gst  के सम्बन्ध में प्रैक्टिकल  जानकारी देना है ताकि वे इस ज्ञान और जानकारी का उपयोग रोजगार प्राप्त करने  में कर सके I मुख्य वक्ता श्री आयुष होतवानी चार्टड अकाउंटेंट ने इस वर्कशॉप के प्रथम दिवस पर जी एस टी के अवधारणा, क्षेत्र,  जीएसटी से अर्थव्यवस्था को लाभ,  जीएसटी की संरचना , जीएसटी की ऐतिहासिक  पृष्ठभूमि   वैट और सेवा कर से जीएसटी तक का विकास, जीएसटी मॉडल, टैक्सेबल  व्यक्ति, जीएसटी कौंसिल, इनपुट टैक्स क्रेडिट  के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किए I इस  वर्कशॉप में  एमकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे I