नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया नाटक का मंचन

21

जिले में मनाया जा रहा विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा

धमतरी | जिले में विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत जिला चिकित्सालय धमतरी के ओपीडी प्रतिक्षा हॉल में उपस्थित मरीजों एवं परिजनो के मध्य रिलायंस नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा “अपने अधिकारो को समझिए और सही रास्ता चुनिए“ थीम पर नाटक का मंचन किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे सिविल सर्जन के द्वारा नर्सिंग विद्यार्थियों को कार्य के समय रखी जाने वाली सावधानी एवं सुरक्षा नियमों को बताया गया। काउंसलर के द्वारा एच आई वी/एड्स पीड़ितो से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने, सम्मानजनक व्यवहार करने एवं समानता का अधिकार के विषय में बारिकी से जानकारी दी गई।