धमतरी | स्वर्गीय आसकरण जी राखेचा की स्मृति में 30.11.2024 दिन शनिवार को शासकीय माध्यमिक शाला रत्नाबांधा के शाला भवन एवं समस्त कक्षा में शैक्षणिक गतिविधियों से युक्त प्रिंट रिच वातावरण तैयार किया जा रहा है,पूरे स्कूल में रंग रोगन करवाया गया साथ ही साथ सभी बच्चो को स्वेटर दिया गया |
उक्त अवसर पर शाला परिवार के द्वारा छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती गौरी बाई राखेचा जी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा वंदन कर की गई और स्वर्गीय आसकरण राखेचा जी की फोटो पर फूल माला अर्पित कर पुण्यतिथि के दिन उन्हे याद किया गया, राखेचा परिवार के द्वारा शाला के समस्त बच्चों को गर्म कपड़े, स्वेटर वितरित किए गए एवं मुंह मीठा कराया गया उक्त अवसर पर राखेचा परिवार के सभी सदस्य तथा शाला से श्रीमती मीना बाबर, प्रधान पाठक ,श्रीमती वेणुका देवांगन ,श्रीमती मंजू गोस्वामी ,श्रीमती भारती यदु, श्रीमती वेदराम साहू एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे परिवार से श्रीमती गौरी बाई राखेचा, श्रीमती सपना नरेंद्र गोलछा राजनांदगांव, श्रीमती कल्पना प्रकाश कोठारी राजनान्दगांव ,श्रीमती वंदना दीपक बाफला महासमुंद,श्रीमती अर्चना विपुल बरडिया रायपुर, श्रीमती शोभना विनीत बोथरा दुर्ग ,श्रीमती लीना दीपक लोढ़ा रायपुर ,श्रीमती सूरज बाई राखेचा ,श्रीमती प्रभा श्रीश्रीमाल ममता बललोटा ,श्री राजमल राखेचा ,श्री राजकुमार लूनिया श्री सन्नी बोहरा,श्री सौरभ राखेचा , श्रीमती ज्योति राखेचा ,श्री विपुल राखेचा ,श्री आलोक राखेचा एवं श्री गौरव लोहाना