जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियां करें प्रारंभ-कलेक्टर

12

बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को स्कूलों में होगा न्यौता भोज, 19 नवम्बर को बच्चे शेडो, ऑफिसर के तौर पर बच्चे रहेंगे अधिकारियों के साथ, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 14 नवम्बर से, नोडल अधिकारी रहें अपने क्षेत्र में

धमतरी | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों और प्रगति की समीक्षा की। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत आगामी 14 नवम्बर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य के सुचारू संपादन के लिए नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्र में रहना सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने बताया कि धान खरीदी कार्य सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा, संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को समय पूर्व खरीदी केन्द्रों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने कहा कि शासन की शासन के गाइडलाइन अनुसार और वास्तविक उत्पादन के आधार पर ही धान खरीदी करें। बैठक में आयुक्त नगरनिगम धमतरी सुश्री प्रिया गोयल, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को जिले के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुसार कलेक्टर ने इस दिन जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को न्यौता भोज कराने कहा। आगामी 19 नवम्बर को स्कूलो में अध्ययनरत बच्चे शेडो ऑफिसर की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस दौरान बच्चे एक दिन के अधिकारी के रूप में कलेक्टर, सीईओ, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ इत्यादि की भूमिका निभाएंगे और विभिन्न विभागों की कार्यशैली, गतिविधियों को करीब से जानने और समझने का प्रयास करेंगे, जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास तो होगा ही, साथ ही भविष्य में उनके कैरियर में भी फायदा मिलेगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री गांधी ने जिले के अधिकारियों को उनके दायित्वों से शेडो ऑफिसर बच्चों को अवगत कराने कहा। आगामी 15 नवम्बर को जिले के नगरी विकासखण्ड स्थित ग्राम सांकरा में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इस दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियों संबंधी स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कलेक्टर सुश्री गांधी ने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कार्यक्रम की तैयारियां सुनिश्चित् करने के निर्देश दिए। आगामी 13 नवम्बर को नगरी विकासखण्ड के ग्राम बेलरगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सुबह 11 बजे उक्त शिविर में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों का अधिक से अधिक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के कहा। उन्होंने उल्लास प्रोजेक्ट के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही जाति प्रमाण पत्रों के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने कहा। समग्र शिक्षा के तहत निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने हर घर जल प्रमाणीकरण के स्थिति की जानकारी ली और उसे समय सीमा में पूरा करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा और जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। साथ ही लंबित प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।