रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जिले के वरिष्ठ नेता बनाए गए प्रभारी

23

धमतरी | प्रदेश के 51-रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव 2024 के चुनावी प्रचार-प्रसार को गति प्रदान किये जाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार सामाजिक स्तर पर मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील किये जाने हेतु विभिन्न सामाजिक वर्ग के पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप गई है जिसमें धमतरी जिला से शरद लोहाना, गुरमुख सिंह होरा, हर्षद मेहता, अंबिका मरकाम, मोहन लालवानी, विजय देवांगन, लेखराम साहू, विपिन साहू, आनंद पवार, अनुराग मसीह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप गई है. वरिष्ठ नेताओं के प्रभारी नियुक्त होने से स्थानीय कार्यकर्ताओं मैं हर्ष व्याप्त है एवं नियुक्ति पर अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.