जरूरत मंद वरिष्ठ नागरिक को मानस ब्लड बैंक के माध्यम से रक्तदान किया गया

23

धमतरी | छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोशिशन जिला धमतरी के पहल पर सामाजिक सेवा क्षेत्र मे कार्य हेतु गठित संस्था नई सोच नई उम्मीद द्वारा आज रक्तदान किया गया जिसमे प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक द्वारा जरूरत मंद वरिष्ठ नागरिक को मानस ब्लड बैंक धमतरी के माध्यम से रक्तदान किया गया उसके बाद वृद्धा आश्रम रुद्री मे जाकर बुजुर्ग माताओ को दीवाली भेट करते हुए संस्था को चावल आटा एवं तेल टीपा प्रदान किया करते हुए परिवार से पृथक वृद्धा आश्रम मे रहने वाले माताओ के साथ समय बिताया एवं दीपावली की शुभकामनायें देते हुए सबके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया उक्त दान संस्था के सदस्य श्रीमती भारती आर्य द्वारा दी गई 5000 रूपये के सेवा राशि से किया गया |

संस्था के सदस्यों ने अपनी अपनी इच्छा के अनुसार वृद्धा आश्रम अनाथ बच्चो के शिक्षा दीक्षा सहित अन्य सामाजिक कार्यों के लिए एच्छीक सहयोग देने का निर्णय लिया है सभी सदस्यों को नेक मानवीय कार्यों के लिए आगे आने हेतु जिला इकाई धमतरी द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की शिक्षा आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चंद्राकर प्रांतीय महिला प्रतिनिधि सविता छाटा गणेश प्रसाद साहू डॉ आशीष नायक धमतरी गेवाराम नेताम खिलेश्वर कश्यप जिला सचिव बलराम ताराम श्री देवेंद्र भारद्वाज सुश्री तूनेश्वरी साहू उपस्थित थे |