सलोनी में रेत से भरी हाईवा के टक्कर मरने से दो छात्रों मौत

27

 ग्राम सलोनी में रेत से भरी हाईवा ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो छात्रों को कुचल दिया। केरेगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है।

 धमतरी | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र यादव 12 वर्ष पिता चोवा राम यादव और नीरज ध्रुव 12 वर्ष पिता आस कुमार रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे। तभी रेत से भरी हाईवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। योगेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई। नीरज ध्रुव की अस्पताल ले जाते समय रास्ते पर मौत हो गई।वहीं तीसरा  हाईवा के चपेट में आया लेकिन रोड किनारे जा गिरा, जिससे सिर और पैर में गंभीर चोटे आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और चक्का जाम कर दिया। इधर जानकारी मिलते ही केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।लोगों का कहना है कि रेत से भरी हाईवा का कहर लगातार बना हुआ है।

लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पर निकलते हैं।  बारिश खत्म होने के बाद अब हाईवा और बढ़ गया है।  सलोनी सरपंच नरेश दीवान ने बताया कि दोनर क्षेत्र के खदान से रेत निकल रही है और बेलगाम हाईवा इधर से गुजरती है।रविवार सुबह एक हाईवा से दो बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीण आक्रोशित हैं।हम बड़ी कार्यवाही चाहते हैं।