स्वच्छता के लिए मंदिर परिसर में किया श्रमदान

45

धमतरी। नवरात्र महोत्सव को देखते हुए शीतला माता मंदिर परिसर महिमा सागर वार्ड में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। इसमें धीवर समाज के साथ ही यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी के सदस्यों ने सफाई के हाथ बटाया। इस मौके पर धीवर समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेहड़ा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है।

शीतला माता का मंदिर शहर में सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। यह एक ग्राम्यदेवी है, जिसकी ख्याति दूर दूर तक फैली हुई है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता के लिए कम से कम एक दिन का समय निकाल कर अपने घर के आसपास, सार्वजनिक परिसरों की श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाए। इस मौके पर यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी के अध्यक्ष रोशन सिन्हा, राममिलन साहू, शैलेन्द्र नाग, डा. भूपेन्द्र साहू समेत पार्षद दीपक सोनकर, धीवर समाज के संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल, सोहन धीवर, प्रकाश नाग, यशवंत कोसरिया, दुर्गेश रिगरी, लेखराज धरमगुड़ी, सोनू भगत, शत्रुघन धीवर, आशा धीवर, लेखराज नाग, बसंत नाग, जुगनू धीवर आदि मौजूद रहे।