छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर किया गया जागरूक

21

धमतरी पुलिस यातायात द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत शास० उच्च० माध्य० विद्या० मरौद में यातायात की पाठशाला आयोजित कर पढाया गया यातायात का पाठ, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर किया गया जागरूक एवं ड्रायविंग लायसेंस बनाने के प्रकिया के संबंध में भी दी गई जानकारी

धमतरी | पुलिस,यातायात द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 03.09.24 को शास० उच्च० माध्य० विद्या० मरौद में पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सउनि.सुरेश नेताम एवं यातायात स्टॉफ के द्वारा उपस्थित 180 छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए यह बताया गया की सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ,जैसे स्कुल आते व जाते समय मार्ग में हमेशा बांये तरफ चले, झुंड़ में ना चले, सायकल में दो से अधिक ना चले, अपने साथियों के साथ रेस ना लगायें, रोड में खड़े होकर बाते ना करें, रोड क्रास करने से पहले भली-भांति दायें बायें देख ले की कोई गाड़ी तो नही आ रही है, रोड खाली दिखने पर ही रोड क्रास करे, नाबलिक बच्चे दो पहिया वाहन ना चलायें।

साथ ही बच्चों को बालिग होने के बाद ड्रायविंग लायसेंस कैसे बनायें इसके प्रकिया के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि पहले लर्निंग लायसेंस बनाया जाता है, जिसमें जन्मतिथि हेतु कक्षा 10 वी अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो, ऑख संबंधी परीक्षण रिपोर्ट और शुल्क के साथ आवेदन जिला परिवहन कार्यालय के वेबसाईट में करना होता है, एक माह बाद लर्निंग लायसेंस जारी कर दिया जाता है, जिसका उद्देश्य आपके वाहन चालन सीखना है, फिर 01 माह बाद स्थायी लायसेंस हेतु आवेदन प्रस्तुत करना होता है, जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा ऑनलाईन आब्जेक्टिव एवं आप्टिकल टेस्ट होता है, उक्त टेस्ट में पास होने के उपरांत ही स्थायी लायसेंस जारी किया जाता है, वाहन में राखे जाने वाले दस्तावेज की जानकारी दी गई। गुड सेमेरिटन (नेक इंसान) के बारे में जानकारी देकर सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने बताया गया।उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने आस पडोस के लोगो, परिजनों, दोस्तों रिस्तेदारों को भी यातायात नियमों का पालन कराने प्रेरित करने कहाँ गया एवं स्कूल के सुचना बोर्ड के पास यातायात नियमों से संबंधित बैनर लगाकर प्रतिदिन स्कूल आने पर दिन में कम से कम एक बार पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शास० उच्च० माध्य० विद्या० मरौद के प्राचार्य श्रीमति निशारानी वर्मा, श्रीमति ज्योति बंजारे, श्रीमति मालती, श्री गौतम बंजारे, श्री कुशाल सिंह राजपुत, श्री एम. एल. साहू तथा यातायात शाखा से आर. गणपत डिण्डोलकर संदीप यादव सहित स्कूल के लगभग 180 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।