राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक

33

सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने की जिले में तैयारियों की समीक्षा, दिये निर्देश

धमतरी | राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन आगामी एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया जाएगा। इसके मद्देनजर सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी और समग्री पोषण आदि थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीईओ सुश्री श्रीवास्तव ने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित करने कहा।

सीईओ ने बैठक में एनीमिया से बचाव एवं प्रसव पूर्व तथा प्रसव के बाद जांच, आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली सहायता राशि के उपयोग उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में किए जाने की चर्चा करने कहा। इसके साथ ही सही-सही वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण, किशोर बालक, बालिकाओं के लिए एनीमिया कैम्प आयोजित करने कहा। जिले में आयोजित सभी गतिविधियों को जनआंदोलन के डैशबोर्ड पोर्टल पर अनिवार्य रूप से इंद्राज करने करने कहा। राष्ट्रीय पोषण माह के प्रभावी, सुचारू एवं परिणाममूलक आयोजन एवं गतिविधियों में जनप्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय निकाय, सहयोगी विभाग, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी, महिला स्व सहायता समूह, महिला मण्डली, नेहरू युवा केन्द्रों, नेशनल कैडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।