रायपुर में लगेगी सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी, सीएम साय ने एक्स पर लिखा – युवाओं को सेना में जाने की मिलेगी प्रेरणा

42

रायपुर ।  साय सरकार राजधानी रायपुर में सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाने जा रही है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर दी है. सीएम साय ने लिखा, प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इस प्रदर्शनी से राष्ट्रभक्ति व सैन्य सेवा में जाने की प्रेरणा मिलेगी. सीएम साय ने कहा, मुझे घोषणा करते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार की पहल पर अक्टूबर माह में भारतीय सेना राजधानी रायपुर में पहली बार अपने हथियारों एवं सैनिक कौशल की प्रस्तुति करने जा रही है. इस प्रर्दशनी में सेना के जवान सैन्य हथियार और सैन्य सामान को प्रदर्शित करेंगे।