
धमतरी | बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ ए. के. सिंग द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं की भूमिका व उनके योगदान को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अन्य विद्यार्थियों ने नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूकता दिलाने के लिये महाविद्यालय प्रांगण से पंचवटी कॉलोनी से अटल अवास होते हुये पुनः महाविद्यालय में रैली का समापन किया। साथ ही विश्व हाथी दिवस के परिप्रेक्ष्य में सहायक प्राध्यापक निरंजन कुमार ने शपथ दिलाई ।
विश्व हाथी दिवस मनाने का उद्देश्य हाथियों के शिकार पर रोक लगाना उनके आवास पर हस्तक्षेप ना करते हुये उनके लिये स्वच्छंद वातावरण प्रदान करना है। उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक अमित कुमार, डा राकेश कुमार, आकांक्षा मरकाम राष्ट्रीयसेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी,आकांक्षा कश्यप, भीखमलाल सायतोड़े, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपर्णा शर्मा, विभा,विवेक, संकेत मिताली, धनवंतरी, मोनिका,संदीप, रविकांत, तिलेश्वरी, डोमेन्द्री, खुशी, डिलेप्रकाश, ओम तथा अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।