
धमतरी | छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 24-25 हेतु दिये गए निर्देश पर धमतरी जिला अंडर-14 क्रिकेट टीम का ट्रायल/चयन दिनांक 04 अगस्त 2024 रविवार को प्रातः 11.00 बजे से पी. जी. कालेज क्रिकेट स्टेडियम जोधापुर में रखा गया था । अनवरत बारिश व क्रिकेट स्टेडियम ग्राऊंड अत्यधिक गीला होने की वजह से दिनांक 04 अगस्त 2024 ट्रायल किया जाना संभव नहीं हुआ । छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ से ग्राऊंड गीला होने की जानकारी देने के पश्चात प्राप्त निर्देशानुसर धमतरी जिला अंडर-14 एवं अंडर-16 क्रिकेट टीम क्रिकेट टीम का ट्रायल दिनांक 11.08.2024 रविवार को प्रातः 11.00 बजे से पी. जी. कालेज क्रिकेट स्टेडियम जोधापुर में रखा गया है । अंडर-14 के लिये कट आफ डेट 01.09.2010 से 31.08.2012 है तथा अंडर-16 के लिये कट आफ डेट 01.09.2009 से 31.08.2011 है । चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाडियों को डिजीटल/मैनुअल जन्म प्रमाणपत्र, पीवीसी आधारकार्ड (वर्तमान फोटो के साथ), जिले का मूलनिवास प्रमाण पत्र तथा वर्तमान का पासपोर्ट साईज कलर फोटो लाना अनिवार्य है । खिलाडियों को क्रिकेट कीट (सफेद ड्रेस) में उपस्थित होना अनिवार्य है । अंडर-16 टीम हेतु चयनित खिलाडियों का निर्देशानुसार बोन टेस्ट कराना अनिवार्य है । जिन खिलाडियों के अभिभावक (माता-पिता व स्वयं खिलाडी) यदि सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं तो कम से कम उस जिला में उनका कार्यकाल 06 माह का पूर्ण होना अनिवार्य है । तभी वह चयन प्रक्रिया में भाग ले सकता है । धमतरी जिला में निवासरत विभिन्न आयुवर्गो के क्रिकेट खिलाडियों का पंजीयन प्रारंभ है । यदि कोई खिलाडी किसी कारणवश वर्तमान में पंजीयन कराने में असमर्थ है तो वह खिलाडी ट्रायल दिनांक को पंजीयन करा सकता है । ट्रायल दिनांक को मौसम खराब होने की स्थिति में चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी निम्न मोबाईल नंबर पर ली जा सकती है:- 7999366500, 7000169343 ताकि खिलाडियों को असुविधा का सामना ना करने पडे ।





