जुआ खेलते 7 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही

30

 धमतरी | हार जीत के दांव लगाकर काट पत्ती “ताश” नामक जुआ खेलते 07 आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड पुलिस द्वारा कि गई वैधानिक कार्यवाही, आरोपियों से 1520/- रुपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त कर धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधि०2022 के तहत कि गई वैधानिक कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा, अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हैं। इसी तारतम्य में थाना मगरलोड पेट्रोलिंग को मोबाईल से मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम भोथीडीह शीतला तालाब पार के पास सार्वजनिक स्थान में कुछ लोग रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती ताश नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर ग्राम भोथीडीह शीतला तालाब पार के पास जाकर घेराबंदी कर ताश नामक जुआ खेलते 07 आरोपियान पकड़े गये,एवं कुछ जुआरियान पुलिस को देखकर भाग गये।

आरोपीगण
01. उन्नू कंवर पिता शिवचरण कंवर उम 49 साल साकिन भोथीडीह, 02. घुम्मन केवट पिता चरण केवट उम्र 44 साल साकिन भोथीडीह, 03. डोमन सिन्हा पिता रामलाल सिन्हा उम्र 33 साल साकिन भोथीडीह,04. घनश्याम कंवर पिता जेठमल कंवर उम्मा 44 साल साकिन भोथीडीह,05. चुम्मन साहू पिता पलक राम साहू उम्र 28 साल साकिन भोथीडीह,06. जीवराखन साहू पिता रामदयाल साहू उम्र 47 साल साकिन भोथीडीह,07. जागेन्द्र साहू पिता तीजूराम साहू उम 28 साल साकिन भोथीडीह थाना मगरलोड,जिला धमतरी (छ.ग.)का रहने वाले बताये जिनके पास एवं फड़ से गवाहों के समक्ष जुमला रकम 1520/- रूपये व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया एवं आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र.200/24 धारा 3(2)(छ०ग०) जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत,प्रआर.विरेंद्र चंद्राकर,कीर्तन सोनकर, कुनाल साहू,नरेन्द्र बंजारे,विमल पटेल,अजय गिरी,गोविंदा धृतलहरे, सैनिक धरम निषाद एवं मगरलोड पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।