देवांगन धर्मशाला में पुस्तक संग्रहण व वितरण कार्यक्रम आयोजित

34

धमतरी | नए शिक्षा सत्र आरंभ होने के हफ्तेभर पूर्व धमतरी मंडल देवांगन समाज ने विद्यारंभ संस्कार, करियर गाइडेंस समेत पुस्तक संग्रहण व वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। दानीटोला स्थित देवांगन धर्मशाला में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के जरिए करीब 200 बच्चों को ड्रॉइंग सेट के अलावा पानी बोतल और टिफिन बॉक्स बांटा गया। सुबह करीब 10 बजे कुलदेवी मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गायत्री परिवार से जुड़ी महिलाओं ने विद्यारंभ संस्कार की रस्में निभाई। उपस्थित माता-पिता ने अपने-अपने बच्चों के हाथ को पकड़कर ओम भूर्भुवस्वः मंत्र लिखा। कार्यक्रम 2 चरण में हुए। प्रथम चरण में सुबह विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम हुआ, जबकि दूसरे चरण में दोपहर बाद करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार की उपस्थित महिलाओं को महिला मंडल की पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया और विदाई दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम भिलाई, राजा देवांगन प्राचार्य, वेन्केटेश देवांगन, चेतन देवांगन थे। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों के करियर में माता-पिता की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष जगदीश चंद्र देवांगन, संरक्षक भागवत देवांगन, सचिव टीकम देवांगन, कोषाध्यक्ष राजकुमार देवांगन, उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, विशेष सलाहकार टीकाराम देवांगन, युवा जिलाध्यक्ष डिपेश देवांगन, विजय देवांगन, अभ्यास देवांगन, मंथरा देवांगन, मीरा देवांगन, शैलेंद्र देवांगन, हेमा देवांगन, खुशबू देवांगन, रामेश्वरी देवांगन के अलावा मुख्य संगठन, युवा संगठन, महिला संगठन और सभी वार्ड के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।