
धमतरी | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने 26 अप्रैल को कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने मतदान केंद्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए विभिन्न व्यवस्थाओं का मुआयना किया और मतदान प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। इस मौके पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।