
धमतरी | बंगाली एसोसिएशन के तत्वावधान में 14 अप्रैल 2024 को बांगला नववर्ष 1431 साहेब रैस्टोरेंट धमतरी मे हर्षोलास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा मा सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए समाज के अध्यक्ष मृत्युजय कर ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज में एकता एवं भाईचारे पर प्रकाश डाला । समाज के दो वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय दिलिप दत्ता एवं स्वर्गीय रेखा भट्टाचार्य जिनका स्वर्गवास हाल ही मे हुआ है उनके स्मृति मे 2 मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुवर्णा घोष राय एवं कु पूनम सरकार द्वारा किया गया । नृत्य, गीत, कविता पाठ, हास्य नाटिका का प्रदर्शन बहुत ही मनमोहक एवं आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया ।नन्हे बच्चों का उत्साह देखते बनता था । कार्यक्रम मे कृशिब कुंडू, इन्दु बिश्वास, बिथि रानी दत्ता, सुकृति साहा, पृतिस पोद्दार, लवली आचार्य, मिष्टी भट्टाचार्य, शिवम सरकार, पृयाशी पोद्दार,,डा सुवर्णा घोष राय, पूनम सरकार, पृयंका बिश्वास, बनाली पोद्दार, संगीता सरकार, बुलटी दत्ता, श्रीमतिघोषाल, दिनेश बिश्वास, समपा हाजरा, कमल हालदार, प्रदीप पोद्दार, सुमित बरमह ,डाली आचार्य, रीता छाबड़ा, पम्पा कर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने वाले प्रति भागी को मृत्युजय कर के माता जी स्वर्गीय अमिता कर के स्मृति मे समाज के वरिष्ठ सदस्य श्रीमति मालती बारूई, डा देबाशीष हाजरा, प्रो तरूण बैनर्जी, एवं शंकर आचार्य जी के कर कमलों से प्रदान किया गया । कार्यक्रम का समापन डॉ सुवर्णा घोषराय ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया ।