मतदाता जागरूकता रैली एवं पेंटिंग प्रदर्शनी 18 अप्रैल को

51

धमतरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आगामी 18 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली एवं दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता विषय पर पेंटिंग प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक, समाज कल्याण ने जिले में दिव्यांगजनों के लिए संचालित संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन, शिक्षकगण, वरिष्ठ नागरिकगण, योग साधकगण का शामिल होना सुनिश्चित किया जाये।

गौरतलब है कि जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली सुबह 7.30 बजे कलेक्टोरेट परिसर से शुरू होगी, जिसमें तृतीय लिंग, समुदाय, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, योग साधकगण सहित अन्य सम्मिलित होंगे। वहीं मतदाता जागरूकता विषय पर आधार पेंटिंग प्रदर्शनी जिला पंचायत परिसर में सुबह 10 बजे लगेगी, जिसमें दिव्यांगजन एवं अन्य नागरिकगण शामिल होंगे। कलेक्टर सुश्री गांधी ने उक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है।