आदर्श आचार संहिता से पूर्व आयुक्त ने ली बैठक

47

संपति विरुपण की कार्रवाई को लेकर अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए निर्देश

धमतरी| आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता के प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन शुक्रवार को निगम आयुक्त विनय कुमार व उपायुक्त पी सी सार्वा ने सभागार में बैठक कर लिया। इस दौरान अभियंता व राजस्व विभाग तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

आयुक्त ने महत्त्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात 24, 48 एवं 72 घंटे के दौरान की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई को समयबद्ध रूप से करवाना सुनिश्चित करें एवं आवश्यक रिपोर्ट भिजवाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित वार्ड प्रभारी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरुपण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा नोडल अधिकारी समय पर डेली रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे।