
लोकसभा निर्वाचन 2024
धमतरी 14 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के निर्वाचन साक्षरता क्लब सदस्यों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाकर युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।