धमतरी | पटवारी विभागीय परीक्षा में धमतरी जिले से 7 पटवारियों को विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण प्रशिक्षु पटवारियों को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के विकल्प पर पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेबल-6 में मूल वेतन 25,300 रूपये (25300-80500) प्रतिमाह एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत महंगाई भत्ते की दर पर कार्यभार ग्रहण करने के 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है। इनमें केवलराम साहू को मगरलोड तहसील, चन्द्रशेखर साहू को नगरी तहसील, सुश्री पूजा तिवारी को धमतरी डूबान, झनक बिहारी, लक्ष्मीनारायण और कमलेश पाटकर को नगरी तथा विवेकानंद को मगरलोड तहसील में पदस्थ किया गया। उक्त सभी प्रशिक्षु पटवारी शासन द्वारा दिये गये नियमों एवं आदेशों का पालन करेंगे।