धमतरी जिला भाजपा की राजनीति में अब चलेगा सिक्का रामू का

45

धमतरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली अपार सफलता के बाद भाजपा ने अब अपना पूरा फोकस संगठन को मजबूत करने पर लगा दिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में किरण देव की नियुक्ति के बाद से ही यह माना जा रहा था कि संगठन में ऐसे लोगों को तरजीह दी जाएगी, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी हित में काम किया है । प्रदेश भाजपा महामंत्री के रूप में युवा नेता रामु रोहरा की नियुक्ति को इसी कड़ी में जोड़ा जा रहा है । सूत्रों के अनुसार रामू रोहरा ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ अपना समीकरण बैठाने में सफलता प्राप्त कर ली है। विशेष करके छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश भाजपा संगटन प्रभारी पवन साय का उन्हें विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। राजनैतिक प्रेक्षकों का कहना है कि रामु रोहरा पिछले कुछ सालों में अपनी सक्रियता और कार्य कुशलता से पार्टी के बड़े नेताओं को प्रभावित करने में काफी सफल रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक इन्दर चोपड़ा के सानिध्य में रहकर अपनी राजनीति को परवान चढ़ाने वाले रामु रोहरा भाजपा की रीति -नीति को अच्छे ढंग से समझ चुके है। पूर्व मे जिला भाजपाध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने संगठन के माध्यम से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच अपनी अच्छी पकड़ बनाई हैं। बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक उन्होंने संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसका लाभ विभिन्न निकायों, पंचायत के चुनाव में पार्टी को मिला भी हैं। रमन शासन काल के समय जब धमतरी जिले में मंत्री के रूप में अजय चंद्राकर की तूती बोलती थी, तब उन्होंने उनके साथ सामंजस्य बिठाकर अपनी राजनीतिक ग्राफ को काफी बढ़ा लिया था । यही वजह है कि धमतरी जिला भाजपा की राजनीति के वह प्रमुख केंद्र बिंदु बन गए। वैसे युवा नेता रामु रोहरा को संगठन में कार्य करने का काफी अनुभव है। जिला भाजपा अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक्टिव करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने भाजपा का इकानामिक्स मैनेजमेंट शानदार ढंग से संभाला था। प्रदेश में जब सरकार के मुखिया का सवाल आया तो उन्होंने इसमें भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ भी उनके काफी करीबी संबंध है । मंत्रिमंडल के गठन में भी उनकी राय को तवज्जो दी गई। यह पहला अवसर है कि धमतरी शहर से कोई नेता, प्रदेश भाजपा की राजनीति में सरकार गठन से लेकर नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे सहज रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका राजनीतिक कद कितना बढ़ गया है |

गुटबाजी करना होगा दूर प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त महामंत्री रामू रोहरा के सामने धमतरी जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के बीच सामाजस्य स्थापित करने की सबसे बड़ी चुनौती हैं। वर्तमान में देखा जा रहा है कि यहां भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता अपनी ढपली अपनी राग अलपा रहे है। विधानसभा चुनाव के दरमियान भी उनके अंदर गुटबाजी स्पष्ट रूप से देखी गई। इसी का नतीजा रहा है कि जिले की तीन में से दो विधानसभा सीटों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। पराजित एक भाजपा प्रत्याशी ने तो अपनी हार का टिकरा कुछ नेताओं के सिर फोड़ते हुए इसकी शिकायत भाजपा के शीर्ष नेताओं से भी की है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रदेश में जल्द ही लोकसभा का चुनाव भी होने वाला है। जिले की तीन विधानसभा सीटे, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। अब देखना यह होगा कि वह मोदी की झोली में ये दोनों सीटे डलवाने में कितने सफल होते है? विकास की उम्मीद प्रदेश भाजपा महामंत्री रामु रोहरा अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरीके से वाकिफ है । विपक्ष में रहते हुए उन्होंने हमेशा यहां के विकास के लिए संघर्ष किया है ।ऐसे में उनसे उम्मीद की जा सकती है कि सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बैठकर वह धमतरी के विकास का एक नया रास्ता खोलेंगे। यदि वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो धमतरी को जो एक जननायक की तलाश है शायद वह पूरी हो जाये।प्रदेश भाजपा मंत्री बनने के बाद पहली बार जब उनका अपने गृह नगर में आगमन हुआ तो यहां के भाजपा कार्यकर्ताओ, आम नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने जिस तरह से उनका आत्मीय स्वागत किया है, उससे यह भी संदेश जाता है कि नई सरकार से उनकी जो उम्मीद है ,वह रामू रोहरा के माध्यम से पूरी होगी। क्या कहते हैं रामू रोहरा प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा ने वैसे भरोसा दिलाया है कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करके उनकी शक्ति का इस्तेमाल भाजपा को मजबूत करने में लगाएंगे ।साथ ही धमतरी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । प्राथमिकता पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि धमतरी जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए मेडिकल कॉलेज बहुत जरूरी है ।इस दिशा में उन्होंने अपना प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि यहां आम जनता की दुख- तकलीफों को दूर करने वाले अधिकारी ही अपनी सेवा दे सकेंगे.