मितानिनों का सम्मान रा से यों स्वयंसेवकों द्वारा

63

धमतरी | राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सारंगपुरी खरेंगा में 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित है जिसमें द्वितीय दिवस प्रातः 6 बजे प्रभात रैली बैंड बाजे के साथ व नारा के साथ रा से यो कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में व राष्ट्रीय सेवा योजना सहायक कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार साहू रा से यों के दिनचर्या के अनुसार स्वयंसेवकों को व्यायाम व योग कराया गया। स्वयंसेवकों को ग्राम सारंगपुरी के अलग-अलग दिशाओं में भेज कर ग्राम के विभिन्न चौक चौराहे ,अटल चौक, ग्राम पंचायत ,बाजार चौक , घासीदास चौक की साफ सफाई व शिविर स्थल में सोखता गड्ढे का निर्माण किया गया ।स्वयंसेवकों द्वारा प्रयोजना कार्य को पूर्ण कर बौद्धिक परिचर्चा के लिए गए ।तत्पश्चात ग्राम सारंगपुरी के गौठन में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. मयंक पटेल (वेटरनरी सर्जन) के द्वारा वेटरनरी के विषय में जानकारी पूरे ग्राम वासी व स्वयंसेवकों को दिया गया। आयोजित शिविर में दो पशुओं का उपचार किया गया व ट्रेनर मोहम्मद खिज्र द्वारा टीकाकरण व कृमी दवाई एवं पशुओं में होने वाले रोग के बारे में बताया गया एवं खेलूं राम साहू के द्वारा किस प्रकार पशु चिकित्सा क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में बताया गया। व डॉ एस आर नेताम (A. V. F. O.) देवव्रत नेताम व गिरीश यादव द्वारा ग्रामीण जनों को जागरूक किया गया ।

बौद्धिक परिचर्चा में अतिथि के रूप में हीरेंद्र कुमार साहू (प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ) उपस्थित थे ।आत्मा प्रोजेक्ट कृषि विभाग के अधिकारी श्री एफ एम पटेल जी द्वारा स्वयंसेवकों को कृषि विभाग के बारे में जनकारी दी गई तत्पश्चात ग्राम के सरपंच द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व श्रीमती पदमा प्रीतम सोनकर द्वारा मितानिनों को साल श्रीफल द्वारा के सम्मान किया गया जिसमें डॉ. मंजूषा साहू (व्याख्याता) रामानंद साहू (शिक्षक) एवं स्वयंसेवक रामखिलावन ,भावेश, ज्ञानिक, खेलेंद्र, धनंजय, नुतन, युक्ति, मानसी ,साक्षी आदि उपस्थित थे।