
मतदान दल के अधिकारी- कर्मचारियों को विधानसभा आबंटित करने की कार्यवाही पूरी की गई
धमतरी | जिले में आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षकों मनीष अग्रवाल और दीपक रामचन्द्र तावरे और पुलिस प्रेक्षक सीएच विजया राव एवं व्यय प्रेक्षक पी.चंद्रशेखर बाबू तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।
इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल 3403 अधिकारी- कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही पूरी की गई। इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, डीआईओ चंदेल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।