पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का पूरक परीक्षा 2023 की 27 अक्टूबर से प्रारंभ

90

धमतरी | पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर छ.ग.के पत्र क्रमांक/2236/परीक्षा/पूरक /समय-सारणी/2023 रायपुर दिनांक 06.10.2023 व्दारा पूरक परीक्षा 2023 की समय-सारणी विश्वविद्यालय व्दारा घोषित कर दी गई है। घोषित समय-सारणी के अनुसार विश्वविद्यालयीन पूरक परीक्षा 2023 में स्नातक स्तर के बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम./बी.एस.सी. होम सांईस एवं बी.सी.ए.भाग-एक, दो, तीन के एक एवं दो विषयों में पूरक की पात्रता प्राप्त परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। विश्वविद्यालय व्दारा घोषित समय-सारणी के अनुसार बी.एस.सी. ,बी.एस.सी.होम सांईस एवं बी.सी.ए. भाग-एक, दो एवं तीन की परीक्षा प्रथम पॉली में प्रातः 7ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक आयोजित होगी। बी.कॉम.भाग-एक, दो एवं तीन की परीक्षाएं व्दितीय पॉली में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक आयोजित होगी इसी प्रकार बी.ए.भागच तीन की परीक्षाएं तृतीय पॉली में दोपहर 3ः00 बजे से 6ः00 बजे तक आयोजित होगी। पूरक परीक्षा 2023 दिनांक 27.10.2023 से प्रारंभ होकर दिनांक 28.11.2023 तक चलेगी। प्रथम पाली में कुल 733 परीक्षार्थी, द्वितीय पाली में 400 एवं तृतीय पाली में 1741 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। परीक्षा केन्द्र क्रमांक-401 ,बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,धमतरी में बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,धमतरी/शासकीय एन.आर.एम.  कन्या महाविद्यालय, धमतरी/महर्षि वेदव्यास शासकीय महाविद्यालय, भखारा/ शासकीय नवीन महाविद्यालय, आमदी/छ.ग. महतारी महाविद्यालय, भखारा/ जेनेसिस कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, धमतरी/ वंदेमातरम् महाविद्यालय, धमतरी/ कॉम्पटेक महाविद्यालय, धमतरी के पूरक की पात्रता प्राप्त परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षाएं विश्वविद्यालय की समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी। परीक्षार्थी निर्धारित तिथि एवं समयावधि में महाविद्यालय में प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होवें। विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी महाविद्यालय के सूचना पटल एवं वेबसाईट का अवलोकन करें।