विधायक ने किया कुर्रा में देवांगन समाज भवन का भूमिपूजन

85

समाजिक विभिन्न गतिविधियों के लिए होती है भवन की आवश्यकता : रंजना साहू

धमतरी | ग्राम कुर्रा के वरिष्ठ नागरिक व्योवृद्ध अजब देवांगन जी का समस्त देवांगन समाज के लिए बहुप्रतीक्षित सामाजिक भवन की मांग निरंतर कर रहे थे, जिसको विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने पूरा करते हुए देवांगन समाज सामाजिक भवन का भूमिपूजन सामाजिक पदाधिकारी, वरिष्ठ जनों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधायक के करकमलों से महाराज जी के मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। देवांगन समाज की समस्त मातृशक्तियों ने बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का धन्यवाद ज्ञापित किए। विधायक ने कहा कि सामाजिक भवन की आवश्यकता समाज के लिए विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण करने के लिए बनाई जाती है किंतु समाज का विकास तभी संभव होगा जब हमारा समाज शिक्षित होकर नशेपान से दूर रहेंगा। विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामवासियों के द्वारा सभी समाज के लिए भवनों के लिए आरक्षित एक स्थान में किए उसकी सराहना करते हुवे कहा की सभी समाज जिसमे साहू समाज, देवांगन समाज, पटेल समाज, निषाद समाज, निर्मलकर समाज के लिए एक ही स्थान पर जगह आरक्षित किए जिससे आने वाले समय में सभी भवनों का सदुपयोग होगा। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने क्षेत्र में निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए विधायक आभार व्यक्त किए और बताया कि निरंतर जन सेवा के लिए समर्पित रहकर विधायक ने नई मिसाल धमतरी विधानसभा में लिखी है, महिला सशक्तिकरण की प्रतीक के रूप में धमतरी विधानसभा का नेतृत्व कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में नाम रोशन की है।

स्थानीय जनपद सदस्य मानिक लाल साहू ने निर्माण कार्यों के लिए देवांगन समाज को बधाई दिए और विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए। ग्रामपंचायत सरपंच खम्मन साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर मंडल महामंत्री अमन राव, पूना राम साहू, पूर्व सरपंच गोपाल साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष परमेश्वर साहू, भाजपा बूथ अध्यक्ष प्रभु राम साहू, बूथ अध्यक्ष झुमुक देवांगन, वरिष्ठ नागरिक अजब सिंह देवांगन, आसाराम साहू, लीलाराम नेताम, कामता देवांगन, शोभाराम देवांगन, रूपेश कुमार देवांगन, नरसिंह देवांगन, अमर सिंह देवांगन, पितेश कुमार, विनीता देवांगन, भूमिका देवांगन, पूनम देवांगन, मंजू देवांगन, लक्ष्मी नारायण देवांगन, लक्ष्मी नारायण देवांगन अध्यक्ष ग्रामीण देवांगन समाज, तुलसी देवांगन, प्रेम नारायण साहू, रिखम राव, प्रेम लाल देवांगन, लीलाराम, विशेषर पटेल, सुखलाल साहू, यशवंत साहू, रितेश देवांगन सहित बड़ी संख्या में सामाजिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।