नगरी अनुभाग के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी गई चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण

89

आगामी विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी के तहत पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर नगरी में दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण

नगरी अनुभाग के सभी पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को दी गई चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण

What to do, What not to do के संबंध में बताया गया कि क्या करें, क्या ना करें

धमतरी | आगामी विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देश पर नगरी थाना में प्रशिक्षण दी गई। सिहावा विधानसभा के सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस थाना नगरी में आयोजित किया गया था। पीपीटी के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को मतदानपूर्व तैयारियों एवं मतदान दिवस के दायित्वों , सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था बनाने, निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर उन्हें दिशा निर्देश दिए गए। What to do, What not to do के संबंध में बताया गया कि क्या करें, क्या ना करें,उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में कैसे अपनी ड्यूटी करना है,और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है बताया गया।

प्रशिक्षण में एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह,डीएसपी. आर.के.मिश्रा,डीएसपी. भावेश साव,थाना प्रभारी नगरी निरी.अरुण साहू, थाना प्रभारी सिहावा निरी.लेखराम ठाकुर, थाना प्रभारी मेचका,दुगली,चुनाव सेल प्रभारी सउनि.राकेश मिश्रा, डीआरजी सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।