माध्य. शाला जालंमपुर के तीन कक्षाओं के टाइल्स कार्य का लोकार्पण

100

धमतरी | माध्यमिक शाला जालंमपुर में तीन कक्षाओं में टाइल्स लगाने के कार्य पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि नगर निगम शिक्षा समिति की सभापति और शाला विकास समिति के अध्यक्षा श्रीमती ज्योति वाल्मीकि वार्ड पार्षद जालमपुर ,तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लगातार तीन बार के पार्षद रहे निर्वाचित वार्ड पार्षद, संजय डागौर और संस्था प्रमुख तथा शासकीय कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक दीपक शर्मा की अध्यक्षता में टाइल्स लोकार्पण किया गया।
शाला का प्रतिवेदन संस्था प्रमुख माध्यमिक शाला जालंमपुर, दीपक शर्मा के द्वारा पढ़ा गया। तथा विद्यालय के लिए पार्षद निधि से विद्यार्थियों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से परिचित कराने के लिए दो कंप्यूटर की मांग की गई। संस्था प्रमुखने बताया कि, पुरुष स्टाफ शिक्षक के लिए, टॉयलेट और यूरिनल अत्यंत आवश्यक है ।
इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,कार्यालय धमतरी के प्रतिनिधि और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ललित सिन्हा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर , मां सरस्वती के पूजा अर्चना और माल्यार्पण के बाद किया गया। शाला की छात्राओं द्वारा मां सरस्वतीकी वंदना और स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत क्रमशः संस्था प्रमुख माध्यमिक शाला, दीपक शर्मा ,शाला की शिक्षिका श्रीमती खिलेश्वरी कांमडे ,सुश्री एस. तुरे , प्राथमिक शाला की प्रधान , पुनीता धुव ने किया। इसके अलावा छात्रा प्रतिनिधि कु.रोशनी, कु ज्योति, द्वारा मुख्य अतिथियों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन तन्मय गोस्वामी, और कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी श्री विजय बाघमारिया के द्वारा किया गया। पालक समिति के अध्यक्ष श्रीमती मान बाई का स्वागत शाला नायक गौतम और दीपांशु बंजारे द्वारा किया गया। शाला के लोकार्पण कार्यक्रम में प्राथमिक शाला की लोक सिंह ध्रुव, रूपल चंदेल, भारती कंवर, कु. मुकेश्वरी, तथा सहायिका कु. प्रीति का सक्रिय, सराहनीय योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि तथा बीआरसी ललित सिंन्हा ने माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख जो पिछले 10 वर्षों से पदस्थ हैं उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लगातार जालमपुर के भौतिक संरचना के विकास के बारे में प्रयास रहते हैं, यह उन्हीं का परिणाम है जो इतने कम समय में माध्यमिक शाला के सभी कक्षाओं में मुख्यमंत्री शालेय जतन योजना के अंतर्गत टाइल्स निर्माण कार्यक्रम कंप्लीट हुआ है, और जालमपुर और घासीदास वार्ड के स्लम एरिया के विद्यार्थियों को शालामें सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। उन्होंने सभी शिक्षकों से आवाह्न किया कि अच्छी भौतिक संरचना के बाद विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा भी प्रगति पर होना चाहिए, क्योंकि शासन के आदेश अनुसार माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा की मूलभूत शिक्षा है जिसमें विद्यार्थियों के पढ़ने लिखने,की दक्षता सहित आगे भविष्य के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख दीपक शर्मा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को विकास के लिए और उत्तरोत्तर ऊंची शिक्षा के लिए समय का अनुशासन, शाला में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति तथा स्कूल के बाद घर में अतिरिक्त पढ़ाई में बहुत अनिवार्य है , तभी प्रतियोगी परीक्षाओं में हमारे विद्यार्थी सफल हो सकेंगे । लोकार्पण में पहुंचे सभी अतिथियों का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका शिक्षक ,शिक्षिकाओं और अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत गीत हेतु विद्यार्थियों का माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख दीपक शर्मा द्वारा पुनः आभार व्यक्त किया गया।