मोखा के ग्रामीणों का सपना हुआ सकार, विधायक निधि से स्वीकृत गांव का पहला भवन सर्व समाज समुदायिक भवन का विधायक ने किया लोकार्पण
ग्रामीणों की संगठन मजबूत, मांग सर्वसमाज भवन का, जो सराहनीय है : रंजना साहू
जो कहा वह कर दिखाईं यहीं रंजना साहू की पहचान है : मुरारी यदु
धमतरी | ग्राम मोखा जो की ग्राम पंचायत मड़ाईभाठा का आश्रित ग्राम है, मोखा के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे हैं, विगत कई वर्षों से धार्मिक सामाजिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए अन्य जगह पर आश्रित होना पड़ता था, क्योंकि सार्वजनिक रूप से या सामाजिक रूप से कोई भी भवन नहीं बना था, विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का मोखा में विधानसभा दौरे के समय रामधुनी प्रतियोगिता के कार्यक्रम पहुंची, जहां पर समस्त ग्रामीणों ने एक ही मांग रखी, सर्व समाज सर्वहित हेतु सामुदायिक भवन की जिसको विधायक रंजना साहू ने मंच पर ही घोषणा करते हुए सभी ग्रामीणों की उम्मीदों को हर्षित कर दिए और तत्काल 6.50 लाख की सामुदायिक भवन विधायक निधि से स्वीकृत किए। भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुआ जिसका ग्रामवाशियों को बेसब्री से इंतजार रहा, क्योंकि उनकी बहु प्रतीक्षित मांग पूरी हुई, जिसका लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया, साथ ही विधायक ने देवांगन समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से राशि जारी किए जिसका भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि जो कहा वह कर दिखाईं यहीं रंजना साहू की पहचान है, ग्रामवासियों की मांग को स्वीकार किया और उसका परिणाम है कि सभी ग्रामीणों के लिए सामुदायिक भवन बनकर तैयार है, यह विधायक के विशेष योगदान से बना, विधायक ने क्षेत्र के परस्पर सभी गांव में काम करवाए हैं और निरंतर सक्रिय रूप से क्षेत्र का दौरा करते हुए जन सेवा की है। विधायक रंजना साहू ने ग्रामवासियों की बहू प्रतीक्षित मांग पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों की संगठन मजबूत है, मांग सर्वसमाज भवन का था, जो सराहनीय है, कार्यक्रम स्थल पर सभी ग्रामवासियों ने एक ही मांग को रखा जो सराहनीय है, यह भवन सभी के लिए उपयोगी होगा रखरखाव रंगरोहन का कार्य सभी ग्रामीण एक साथ मिलकर उसे सदैव अपना घर मानकर साफ-सफाई रखें यह निवेदन ग्रामवासियों से विधायक ने किया। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने बताया कि सहयोग के बिना कोई कार्य नहीं होता सभी गांव वाले एक साथ मिलकर जो मांग रखी वह सहयोगात्मक रहा संगठन में शक्ति है इस बात को परिभाषित ग्राम मोखा वासियो ने किया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मानिक लाल साहू , जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, मंडल महामंत्री अमन राव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सरपंच पुष्पा चंद्रशेखर साहू ने अतिथियों का आगमन होने पर आभार प्रकट किया। लोकार्पण भूमि पूजन में सहदेव राम, बिसौहा राम, बलराम देवांगन, घनश्याम देवांगन, राजाराम देवांगन, बलदाऊ राम साहू, संतोष देवांगन, खेमू देवांगन, केजू राम ध्रुव, सरजू साहू, रोहित देवांगन, ध्रुव कुमार साहू, भूषण साहू, गिरधारी यादव, अवध यादव, दिलीप देवांगन, कमलेश देवांगन, उत्तम देवांगन, मन्नू राम ध्रुव, उपसरपंच संतोषी तिलोचन सेन सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।