कोर कमेटी की बैठक हुए महत्वपूर्ण निर्णय

104

चुनाव प्रबंधन को लेकर प्रभारी एवं समितियों को लेकर हुई चर्चा

धमतरी। भारतीय जनता पार्टी धमतरी विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में विगत माह के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा की गई, साथ ही प्रदेश के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के संबंध में विभिन्न विषयों पर प्रभारी तय करने हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक मे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। शक्ति केंद्र स्तर पर हो रहे लाभार्थी सम्मेलन की समीक्षा की गई। नवमतदाता सम्मान कार्यक्रम पर चर्चा की गई। अन्य राज्यों से प्रवास पर आने वाले नेताओं के व्यवस्थापन एवं उनके कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई, साथ ही साथ घोषणा पत्र पर जनता के सुझाव संग्रहित करने के कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई । कार्य मे सुविधा की दृष्टि से मंडलों को 4 सेक्टर मे विभाजित करने एवं प्रत्येक सेक्टर के लिये प्रभारी एवं सह प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया । बस्तर से आने वाली विजय संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गयी । चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से कार्यकर्ताओं को कार्यभार वितरण करने एवं विभिन्न समिति बनाने के विषय मे कोर ग्रुप के सदस्यों के सुझाव लिये गये ।

मतदाता सूची में नाम जोड़ना एवं काटने के कार्यों के संबंध में, स्थानीय मुद्दों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर, कॉल सेंटर की स्थापना एवं उनके उपयोग को लेकर तथा बूथ स्तर तक जाकर मोबाइल एप के माध्यम से हित ग्राहियों के आयुष्मान कार्ड क्रियेशन का कार्यक्रम इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला संगठन सह प्रभारी हलधर साहू , जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार , विधायक रंजना साहू, पूर्व विधायक इंदर चंद चोपड़ा , महामंत्री कविंद्र जैन, अरविंदर मुंडी, श्यामा साहू, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद , चेतन हिंदुजा, बीथिका विश्वास, चंद्रकला पटेल ,कैलाश सोनकर, विजय साहू , हेमंत चंद्राकर, मुरारी यदु, दमयंती साहू ,हेमंत माला ,उमेश साहू , नवीन सांखला, विनोद पांडे उपस्थित रहे।