
आरोपियों के विरुद्ध धारा 394 भादवि० का किया गया अपराध पंजीबद्ध
पुलिस अधीक्षक ने लूट के आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के दिये थे सख्त निर्देश
धमतरी । प्रार्थी राजकमल कामठे पिता मोहन लाल कामडे उम्र 21 साल निवासी भेन्ड्रा,थाना भखारा जिला धमतरी द्वारा दिनांक 25.06.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने गांव के डाकेश कुमार साहू एवं चुनेश्वर साहू के साथ मोटर सायकल में बैठकर करीबन 01.00 बजे दोपहर घूमने रुद्री बैराज आये थे कि पुल के उपर तीनों बैठकर बातचीत कर रहे थे कि उसी समय एक लड़की आयी और बोली तुम लोग क्यों यहां गाली गलौच कर रहे हो बोलने लगी तभी प्रार्थी हम लोग आपस में मजाक कर रहे हैं दीदी बोलने पर उसी समय एक लड़की और एक लड़का उन लोगो के पास आकर अपने पास रखे धारदार चाकू निकालकर दिखाकर तीनों को डरा धमका कर चुनेश्वर साहू के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किये प्रार्थी को जब में रखे मोबाईल फोन वन प्लस जिसमें जियो कंपनी का सीम 7488171946, ब्लूटूथ हेडफोन रियलमी कंपनी एवं चुनेश्वर साहू के जेब में रखे रेडमी मोबाईल जिसमें जियो कंपनी का सिम 7000056296 लगा हुआ था,फोन को रख लिये तथा जेब में रखे नगदी रकम 100/- रूपये निकाल लिए।
प्रार्थी एवं उसके दोस्तो को डरा धमकाकर मोबाईल फोन ब्लूटूथ हेडफोन रियलमी कंपनी एवं पैसे को लूट कर ले गये कि प्रार्थी के लिखित आवेदन पर अज्ञात 03 आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा का पाये जाने से थाना सिविल लाईन रूद्री में अपराध क्र.85/23 धारा 394 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर द्वारा उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. धमतरी श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रुद्री द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों को घटना दिनांक को ही हनुमान मंदिर केनाल नहर रूद्री के पास से तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपीगण-:01 अमन तिवारी पिता दीपक तिवारी उम्र 21 वर्ष साकिन टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली धमतरी
02 शहजादी बानो पति परवेज खान उम्र 23 साल साकिन विवेकानंद कॉलोनी अटल आवास थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी
03-: रूकसाना बानो पिता मोहम्मद रजा उम्र 20 वर्ष साकिन विवेकानंद कॉलोनी अटल अवास थाना सिटीकोतवाली धमतरी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री निरी.सन्नी दुबे,सउनि०भीष्म अवस्थी,अरविंद नेताम, आरक्षक योगेश नाग, गिरधारी निशाद, रोशन सेन मआर० शबा मेमन,वासनी साह,सरोजबाला साहू एवं शक्ति टीम के केशर मंडावी, महेश्वरी सिदार, प्राची गुप्ता, लक्ष्मी नागवंशी का विशेष योगदान रहा।