पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत

109

डीआरजी. धमतरी टीम एवं डीआरजी. गरियाबंद की संयुक्त नक्सल ऑपरेशन टीम द्वारा एक नक्सली को मार गिराया गया।

धमतरी। जिले में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। धमतरी के बोराई थाना क्षेत्र स्थित एकावारी के पास पॉइंट मिलने पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम रवाना हुई थी। करीब ढाई बजे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। बताया जा रहा है कि जवानों को दो दर्जन से अधिक नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना मिली थी । इसी सूचना के आधार पर जवान जंगल की ओर रवाना हुए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी  के मुताबिक ग्राम एकावारी के पास 25 से 30 नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। जंगल में पहुंचते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली  की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, नक्सल आपरेशन , डीएसपी आर.के मिश्रा भी बोरई थाने में मौजूद हैं। मृत नक्सली के शव की सिनाख्ती की जा रही है।