
श्रीराम की भक्ति मोह और बुद्धि से पैदा होने वाले बंधन से मुक्त करता है : उमेश साहू
गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती के पावन अवसर पर मानस शक्ति केंद्र अछोटा के तत्वावधान में ग्राम अमेठी में आयोजित दो दिवसीय श्रीरामचरितमानस कथा सम्मेलन में विधायक रंजना साहू शामिल होकर श्रीरामचंद्र जी का लिया आशीर्वाद।
धमतरी | परम पूज्य संत गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती के पावन अवसर पर मानस शक्ति केंद्र अछोटा के तत्वावधान में ग्राम अमेठी में दो दिवसीय श्रीरामचरितमानस कथा सम्मेलन क आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई, विधायक ने सर्वप्रथम भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना किए। मंच पर विराजमान मोर मयारू मानस परिवार गुदगुदा के मानस मर्मज्ञ के द्वारा श्री राम कथा का बखान की जा रही थी, श्रीरामकथा रसपान कर श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि यह पावन समय है जब सावन मास का पवित्र माह चल रहा है और भगवान शिव की आराध्य प्रभु श्री राम की कथा का प्रवाह क्षेत्र में हो रहा है, यह मधुर संयोग है। श्रावण मास के पुरुषोत्तम मास में श्री राम कथा होना हर और हरी दोनों की पूजा एक साथ करने के समान है , यह हमारा परम सौभाग्य है कि भगवान शिव व श्री हरि विष्णु के अवतार श्रीराम का गुणगान कर कथा का रसपान कर रहे हैं। श्रीमती साहू ने आगे बताया कि श्रीरामचरित कथा जीवन का सार है, हम प्रभु श्री राम के बताएं मार्ग पर चलकर अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं क्योंकि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम है जिन्होंने समस्त मानव समाज को मर्यादा की सीख दिए जिसको जीवन में उतरना अति आवश्यक है। श्रीमती साहू ने कहा कि इस धरती पर जब-जब धर्म पर विपत्ति आएगी भगवान श्री राम अवतरित होंगे। सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि श्रीराम का नाम वह दीपक है, जो समस्त जीव-जगत को हर क्षण जब चाहे, अंदर-बाहर प्रकाश से भर देता है श्रीराम यदि साथ हैं तो हम स्वाधीन हैं। श्रीराम की कथा से प्रकट होता है कि उनका स्नेह समस्त जीव तक विस्तृत है। राम की भक्ति मोह और बुद्धि से पैदा होने वाले बंधन से मुक्त करती है। सारे विकारों को दूर कर देती है।
इस अवसर पर श्रीराम कथा रसपान करने जनपद सदस्य गोपाल साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, पार्षद ईश्वर सोनकर, समाजसेवी ज्योति साहू, भाजयुमो युवा नेता पंकज साहू, उपसरपंच मानिकराम साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, दानूराम यादव, फिरतू निर्मलकर, कपिल मंडावी, बिरेंद्र नेताम, कलीराम कामंडे, शेषकुमार ध्रुव, बल्ला विश्वकर्मा, दयालू राम विश्वकर्मा, केशकुमार सोनकर, दिलीप देवांगन, मनमोहन सिंहा, बिहारी राम साहू, सोहनलाल यादव उपस्थित रहे।