विधायक रहेंगे दो दिवस तक क्षेत्रीय दौरें पर, लोकार्पण भूमिपूजन सहित धार्मिक आयोजन में होंगी शामिल

75

धमतरी  | धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू आगामी दो दिवस तक विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेगी, 27 अगस्त दिन रविवार को क्षेत्रीय दौरें में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सर्वप्रथम गंगरेल मंडल के डुबान क्षेत्र में कोलियरी पुराना गांव में मोदी जी की मन की बात मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे उसके बाद कोलियरी पुराना ग्राम वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे |

डुबान क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधायक दोपहर में ग्राम पंचायत कसावही के आश्रित ग्राम मड़वापथरा में गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती के पावन उपलक्ष्य में आयोजित श्री रामचरितमानस सम्मेलन में श्रीराम कथा रसपान करेंगे और गांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन विधायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। तदुपरांत ग्राम तेलिनसत्ती में विधायक निधि से स्वीकृत गांव की आराध्य मां तेलिनसत्ती माता के मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन, आदिवासी समाज के लिए देवगुड़ी निर्माण का भूमिपूजन एवं बाल समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा। इसके बाद विधायक ग्राम पंचायत देमार में यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसी तरह 28 अगस्त दिन सोमवार को शहर से लगे ग्राम कोलियारी में निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे, उसके पश्चात ग्राम अछोटा में जय धारेश्वर कांवर समिति द्वारा आयोजित भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना एवं भंडारा कार्यक्रम में शामिल होंगी एवं संध्याकालीन बेला में ग्राम भानपुरी में धोबी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन करके इतवारी बाजार में बुढे़श्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे शिव महापुराण कथा का रसपान करने विधायक पहुंचेंगी। उक्त जानकारी विधायक निज सहायक सुनील साहू ने दी है।