1 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने मैदान में दिखाया दम निकाय क्लस्टर ओलिंपिक खेलों का हुआ समापन,विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

86

महापौर विजय देवांगन,दिव्यांग बोर्ड के जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी,कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना,निगम आयुक्त विनय कुमार, एमआईसी सदस्य,पार्षदगण,विशेष तौर पर रहे उपस्थित,खिलड़ियो में भरा जोश

धमतरी | छत्तीसगढ़ ओलिंपिक खेलों का निकाय क्लस्टर स्तरीय समापन समारोह का आयोजन मंगलवार देर शाम एकलव्य खेल मैदान में किया गया। आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर विजय देवांगन,कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष शरद लोहाना,दिव्यांगों बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी,आयुक्त विनय कुमार , एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,पार्षद दीपक सोनकर,सरिता कवर,जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव एवं अन्य प्रतिनिधि अधिकारी उपस्थिति रहे।

समापन समारोह के दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि गांव, नगर, कस्बों में खेलों को लेकर उत्साहजनक माहौल बना है, हमारी सरकार जिस तरह से छत्तीसगढ़ी परंपरा विरासत और संस्कृति के संरक्षण का प्रयास कर रही है, उसी तरह हमारे ग्रामीण अंचलों की गलियों में खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों को भी सहेज रही है. प्रतिभागियों का उत्साह और हौसला बढ़ाने के लिए खासी भीड़ भी जुटी. लोग अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहे हैं. राज्य सरकार ने इस आयोजन के माध्यम से ऐसे लोगों को अपना खेल हुनर दिखाने का अवसर दिया है, जो खुद की खेल प्रतिभा से अंजान थे।
आगे कहा की जिले में ओलिंपिक खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों के लिए सर्वश्रेष्ठ खेल माहौल तैयार हुआ है।इनमें शहर और गांवों की खेल प्रतिभाओं को ऐसे मौके मिले हैं। जिनसे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार,गांव और जिले की पहचान पूरे देश में कायम कर सकेंगे।
उपस्थित खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करते हुए दिव्यांगों बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की मंशा के अनुरूप ही खिलाड़ियों के लिए अहम निर्णय ले रही है। इससे खिलाड़ियों में अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर विश्वास बढ़ा है। इससे ही खेल जगत में छत्तीसगढ़ में धमतरी सिरमौर बनेगा।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शरद लोहान ने खिलाड़ियों का आव्हान किया कि वे जीवन में अनुशासन, समर्पण और दृढ़ निश्चय को अपनाए तथा समय का मोल समझें। विजेताओं को बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हुए मुकाबलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि वे खेल की भावना रखते हुए अपने प्रदर्शन को निरंतर बेहतर बनाएं।
गौरतलब है की निकाय क्लस्टर ओलिंपिक खेलों में हर आयु वर्ग से लगभग 1000 खिलाड़ियों ने मैदान में दमखम दिखाया
समापन समारोह के दौरान विजेता टीमों (प्रथम तीन स्थान) को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान क्लस्टर स्तरीय खेल सभी शारीरिक शिक्षक और व्यवस्था कार्मिकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता विजय खलखो,सहायक अभियंता प्रकृति जगताप,महेंद्र सिंह जगत,प्रभारी स्वास्थ अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी,उपभियता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन, कहर मरकाम, झनक उईके,भोजराज सिन्हा,दिगेश्वर साहू, ज्योति साहू,देवेश चंदेल राजस्व उप निरीक्षक,अमन सेन,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा, मंगलू निर्मलकर,रोशन लोंढे, डॉक्टर विजय लक्ष्मी,टिकेश्वर साहू,वेद साहू,मनीष साहू,खेल शिक्षक,एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।