साहस और शौर्य के प्रतिक राष्ट्रीय पर्व है स्वतंत्रता दिवस : रंजना साहू

91

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक, छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने सबका मोहा मन, विधायक ने की कार्यक्रम की सराहना

धमतरी | ग्राम बिरेतरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम स्कूलीय छात्र-छात्राओं के द्वारा गांव में प्रभात फेरी करते हुए विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के उपरांत बिरेतरा के हृदय स्थल सांस्कृतिक कला मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अपनी मधुर प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में अपने गृहग्राम विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंचे, जहां पर सांस्कृतिक कला मंच में मंचासीन होते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाई विधायक ने छात्र-छात्राओं के मधुर प्रस्तुति की सराहना किए, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्कूल के होनहार विद्यार्थीयो को सम्मानित किए एवं ग्राम के वरिष्ठ मातृशक्तियो का तिलक लगाकर साल भेंट कर सम्मान किए, साथ ही गांव में निरंतर सेवा दे रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, स्कूल के रसोइया का सम्मान भी किया गया। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहां की स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन जिन्होंने अपनी कुर्बानियों से भारत देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सर्वस्व निछावर कर दिए, यह राष्ट्रीय पर्व साहस और शौर्य का प्रतीक है|

इस मंच के माध्यम से समस्त स्कूली छात्र छात्राओं को यही कहना चाहूंगी कि वे लक्ष्य बना कर पढ़ाई करें और देश व क्षेत्र का नाम रोशन करें क्योंकि यही छात्र-छात्राएं हमारे आने वाले भविष्य हैं ।श्रीमती साहू ने आगे कहा कि देश भक्ति गीत छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया जाना प्रशंसनीय है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने समस्त क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए एवं छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के मनमोहक प्रस्तुति का प्रशंसा की। स्वतंत्रता दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में धमतरी से पधारे कोमल सार्वा ने खेल खेल के माध्यम से विभिन्न देशभक्ति, व्यायाम, सामान्य ज्ञान की जानकारी दिए। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू, लिना साहू, लता अवनेंद्र साहू, गुंजा साहू, चांदनी साहू, रुपा नामदेव, सरोज देवांगन लता सोनी, रितिक यादव, सीमा चौबे, गायत्री सोनी, यशोदा सिन्हा, राकेश साहू, पंकज कुमार साहू, वीरेंद्र साहू, जितेश सिन्हा, अनुज शर्मा, अमित साहू,चितरी साहू, अलख सेन, परस साहू, पारथ साहू, जेठू राम, टीकाराम, भीखम साहू, पतिराम, प्रकाश साहू, विनेश्वर साहू, खेमराज साहू, शरद साहू, उत्तम साहू, बीरबल यादव, सेवाराम, सेवक राम, नारायण सेन, नरेंद्र साहू, बाला राम साहू, मुकेश साहू, मुरहा राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम शानदार प्रस्तुति में हायर सेकेंडरी स्कूल हाई स्कूल माध्यमिक शाला प्राथमिक शाला के समस्त अध्यापक गण ने अपनी महती भूमिका निभाई।