
धमतरी | रूद्री स्थित हेरिटेज साहू समाज भवन में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा महा महोत्सव के अष्टम दिवस पूज्य व्यास आचार्य श्री रामप्रताप शास्त्री जी महाराज ने श्री शिव महापुराण की पावन कथा का वर्णन करते हुए बताया कि किसी महापुराण कथा श्रवण करने से इस पवित्र पुरुषोत्तम मास में जो भी भक्त वृंद शिव महापुराण की पावन कथा को श्रवण करते हैं उनके जीवन के अनंत पाप गुंजल करके नष्ट हो जाते हैं|
साथ ही पूज्य महाराज श्री जी ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा का वर्णन करते हुए बताया की जो भी भक्त वृंद द्वादश ज्योतिर्लिंग का केवल नाम स्मरण करता है उसके भी अनंत जन्मों के पाप जलकर नष्ट हो जाते हैं साथ ही कथा विश्राम के पश्चात समस्त आयोजक समिति एवं भक्त ब्रिंदो के द्वारा भगवान शिव के 1008 नामों से सहस्त्र संख्या रुद्राक्ष भगवान शिव में अर्पित किया गया और वही रुद्राक्ष प्रसाद स्वरूप समस्त भक्त में बांटा गया |
विश्राम के समय भव्य महाआरती के पश्चात भंडारा का कार्यक्रम सभी भक्तों के लिए रखा गया था जिसमें हजारों भक्तों ने भगवान की प्रसादी ग्रहण करके अपने जीवन को कृतार्थ किया हवन महाअभिषेक पूजा संपन्न पंडित अमर शास्त्री जी , ने कराया यजमान नरेंद्र साहू ,सुनील साहू, के के साहू, केवल साहू, राजकुमार साहू, सभी श्रद्धालुओं का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है धमतरी विधायक रंजना साहू, पंडित राजेश शर्मा, इंदर चोपड़ा पूर्व विधायक, जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, आनंद पवार,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, नीलम चंद्राकार, तरणी चंद्राकर , राघवेंद्र साहू, नवीन साहू, वमेश साहू,निखिल साहू ,प्रीतम साहू, पूर्व विधायक बालोद,उमेश साहू, पिंकू साहू, कविता बाबर, संजय प्रकाश चौधरी, दमयंती साहू जागेश्वरी साहू श खूबलाल धुव्र, चंद्रभान साहू, रिखिराम साहू,अवनेंद्र साहू, डीपेन्द्र साहू, हेमराज सोनी, नंदू जसवानी, पवन गजपाल,विकाश शर्मा, लक्ष्मण हिंदुजा,माधवेंद्र हिरवानी, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।