
आरोपी द्वारा प्रार्थी के घर से सामान सहित कुल 50 हजार रुपये का किया गया था चोरी
धमतरी | प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनीष कुमार कामडे़ पिता श्री नारद सिंह कामडे़ साकिन कबीर नगर, सिनेट सीटी के पास धमतरी द्वारा अपने घर से दिनांक 04 अगस्त को दोपहर में अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे एक नग गैस टंकी एचपी० कंपनी का एक नग इन्डेक्शन चुल्हा अमित कंपनी का दो नग चांदी का अंगुठी नग लगा हुआ,एक फिनिक्स कंपनी का हाथ का घडी, एक कार वाशर मशीन, एक जोडी बाटा कंपनी का जुता, एक जोडी स्पोर्टस जुता, एक स्कार्ड कंपनी का बैग, एक नग टुल्लु पम्प, पोस्ट आफिस का पासबुक एक पीएनबी बैंक, का चेक बुक कुल किमती 50,000/- रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली के अप.क्र.278/23 धारा – 454,380 भादवि० अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी.धमतरी श्री के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली ब्रिजेश तिवारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते कोतवाली एवं सायबर टीम के टीम द्वारा आरोपी के पतासाजी करने हेतु लगाई गई थी,जिसको पुलिस टीम द्वारा पतासाजी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसमें
आरोपी टिमेन्द्र देव महार द्वारा अपने साथी हुमन ध्रुव के साथ माल चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखना स्वीकर करने से आरोपीगण के कब्जे से चोरी का माल को विधिवत् जप्ती पश्चात् आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपीगण-:- 01. टिमेन्द्र देव महार उर्फ गुड्डु पिता भरतलाल देव महार उम्र 22 वर्ष सा० रत्नाबांधा कोटवार पारा धमतरी, थाना सिटी कोतवाली धमतरी
02. हुमन ध्रुव उर्फ राधे पिता लय ध्रुव उम्र 29 वर्ष सा० रत्नाबांधा पीजी कालेज रोड, महावीर चौक धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली बृजेश तिवारी सउनि.कमिल चंद्र सोरी, सायबर टीम प्रभारी उनि.नरेश बंजारे, प्रआर.देवेंद्र राजपूत आरक्षक मनोज साहू कमल जोशी, विरेंद सोनकर धीरज डडसेना, मुकेश मिश्रा,आनंद कटकवार ,विकास द्विवेदी झमेल राजपुत कृष्ण पाटिल का विशेष योगदान रहा।