
धमतरी | शनिवार को भाजपा विधायक रंजना साहू के नेतृत्व में रत्ना बांधा चौक में चक्काजाम किया गया। विधायक ने कहा कि शहर में गड्ढों की तादाद बढ़ गई है जो कि लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे, बच्चे भी गड्ढों में गिर रहे, भाजपा के द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाया जा रहा है मगर संबंधित विभाग सुन रहा न शासन प्रशासन सुन रहा है। करीब दो घंटे से अधिक समय तक चले इस आंदोलन में पुलिस से भी हल्की बहस और नोंकझोंक हुई। वही चक्काजाम ने पब्लिक को भी परेशान कर दिया था। पश्चात प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ इस दौरान विधायक रंजना साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर चेतन हिंदुजा राजेश गोलछा, उमेश साहू, दीपेंद्र साहू, चेतन हिंदुजा, विजय साहू, जय हिंदुजा, प्रकाश सिन्हा, नीलेश लूनिया, कीर्तन मीनपाल, कपिल चौहान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।